:: जम्बुडी हप्सी स्थित गोदाम पर हुई देर रात कार्रवाई; मुख्य आरोपी हेमराज यादव समेत चार के विरुद्ध गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज :: इंदौर (ईएमएस)। खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत वितरित होने वाले फोर्टीफाइड चावल के अवैध भंडारण और व्यापार में शामिल चार आरोपियों के विरुद्ध आज सख्त कानूनी कार्रवाई की है। विभाग ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करते हुए, आज 2 दिसंबर को गोदाम संचालक राजेश वर्मा, सोनू राजपूत, मुर्तुज़ा खान और मुख्य भूमिका निभाने वाले हेमराज यादव के विरुद्ध पुलिस थाना गांधीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराई है। :: गोदाम पर रंगे हाथों पकड़ा गया अवैध भंडारण :: यह कार्रवाई विगत दिनों जम्बुडी हप्सी के अरिहंत नगर स्थित एक गोदाम पर शुरू हुई थी, जिसे राजेश वर्मा और सोनू राजपूत द्वारा संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान ही, एक सवारी ऑटो (चालक मुर्तुज़ा खान) जब्त किया गया, जिसमें चावल की बोरियां थीं। जांच में गोदाम पर भंडारित कुल 101 बारदाने चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का फोर्टीफाइड चावल पाए गए, जिसे तत्काल जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, गोदाम में भंडारित 127 बारदाने गेंहू के संबंध में भी संचालक कोई आवश्यक बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद उस गेंहू को भी जब्त कर लिया गया। मुर्तुज़ा खान ने पूछताछ में बताया कि इस पूरे गोदाम संचालन में हेमराज यादव की मुख्य भूमिका है। :: मुख्य आरोपी जगह बदलकर कर रहा था अवैध कारोबार :: खाद्य विभाग की विस्तृत जांच में यह सामने आया है कि मुख्य आरोपी हेमराज यादव लंबे समय से चावल के अवैध क्रय-विक्रय और भंडारण में लिप्त था। वह लगातार स्थलीय और जगह बदलकर इस अवैध व्यापार को संचालित कर रहा था, जिससे वह विभाग की नज़रों से बचा रहे। खाद्य विभाग ने इस अवैध कारोबार पर पूर्ण विराम लगाने के लिए लगातार रैकी की और देर रात कार्रवाई करते हुए इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया। जब्त की गई सभी सामग्री (गेंहू और चावल) को सरकारी संपत्ति मानते हुए शासकीय वेयरहाउस राऊ में सुपुर्दगी में दे दिया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद, पुलिस अब इन चारों आरोपियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025