अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2025


वेस्ट बैंक (ईएमएस)। इजराइली सेना ने इजराइल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक में दो संदिग्ध फिलीस्तीनी हमलावरों को मार गिराया। ये दोनों हमलावर तीन इजराइलियों को घायल करने के मामले में वांछित थे। यह उस क्षेत्र में हिंसा की नवीनतम घटना थी, जहां हाल के सप्ताहों में संघर्ष बढ़ गया है। इजराइली सेना ने बताया कि रामल्लाह के उत्तर में अतेरेत बस्ती के पास सैनिकों पर चाकू से वार करने वाले एक संदिग्ध को सैनिकों ने गोली मार दी। इसने दो सैनिकों को चाकू मारकर घायल कर दिया था। फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रामल्लाह के उत्तर में 18-वर्षीय एक फिलीस्तीनी के मारे जाने की सूचना दी। सेना ने बताया कि जिस दूसरे फिलीस्तीनी को गोली मारी गई, उसने पहले कार से टक्कर मारकर एक महिला सैनिक को घायल किया था। सेना ने कहा कि हेब्रोन शहर के पास जब सैनिक उसे गिरफ्तार कर रहे थे तब उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे ढेर कर दिया गया। फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने संदिग्ध की पहचान हेब्रोन के ही 17-वर्षीय एक युवक के रूप में की है। हमास ने सोमवार देर रात एक बयान में हेब्रोन के पास टक्कर मारकर किए गए हमले का जश्न मनाया और इसे इजराइल की कार्रवाई का वैध जवाब बताया। हालांकि, हमास ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुबोध/०२-११-२०२५