:: पुरुष वर्ग का फाइनल चितकारा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बीच होगा; एडमस ने महिला सेमीफाइनल में चंडीगढ़ को 3-2 से मात देकर चौंकाया :: जोधपुर, (ईएमएस)। चेनपुरा इंडोर स्टेडियम में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में आज टेबल टेनिस के सेमीफ़ाइनल और क्वार्टर फ़ाइनल मुकाबले खेले गए, जहाँ चितकारा यूनिवर्सिटी ने दोनों वर्गों में आसानी से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुषों के सेमीफाइनल में, चितकारा यूनिवर्सिटी ने यशंश मलिक और रेगन अल्बुकर्क के शानदार प्रदर्शन से जैन यूनिवर्सिटी को 3-0 से आसानी से पराजित किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने एडमस यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया। यह मुकाबला कड़ा रहा, जिसमें चंडीगढ़ ने एक टाई गंवा दिया, लेकिन दिव्यांश श्रीवास्तव और कुशल चोपड़ा ने संयमित खेल दिखाते हुए टीम को फाइनल में पहुँचाया। महिला वर्ग के सेमीफाइनल में चितकारा यूनिवर्सिटी ने पंजाब यूनिवर्सिटी को 3-0 से एकतरफा मात दी। हालांकि, दूसरे सेमीफाइनल में एडमस यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बीच का मुकाबला दिन का सबसे रोमांचक संघर्ष रहा, जिसका फैसला निर्णायक मैच में 3-2 से हुआ। एडमस की स्नेहा भौमिक ने निर्णायक ड्यूस गेम में नेट कॉर्ड से आए भाग्यशाली ड्रॉप पॉइंट के दम पर चंडीगढ़ की हरदीप पटेल को 3-2 से शिकस्त देकर एडमस को जीत दिलाई। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला। चितकारा को एसआरएम यूनिवर्सिटी से शुरुआती चुनौती मिली, जब रैगन पहले मैच में हारे, लेकिन यशंश और वेस्ली की बदौलत टीम 3-1 से जीती। जैन यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता को 3-2 से मात दी, जहाँ आकाश ने दोनों मैच जीतकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। एडमस के अनिकेत ने दो कड़े पाँच-गेम मुकाबले जीतकर सीटी यूनिवर्सिटी को 3-1 से बाहर किया। महिला वर्ग में, पंजाब यूनिवर्सिटी ने यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के खिलाफ 3-2 की रोमांचक वापसी दर्ज की, जिसमें स्वेतपद्मा ने दो निर्णायक मुकाबले जीते। फाइनल में अब पुरुष वर्ग में चितकारा यूनिवर्सिटी का मुकाबला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से होगा, जबकि महिला वर्ग में चितकारा यूनिवर्सिटी का सामना एडमस यूनिवर्सिटी से होगा। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025