राष्ट्रीय
02-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली महिला आयोग के बंद होने पर चिंता जताई है। कोर्ट ने पूछा कि संकट में फंसी महिलाएं कहां जाएंगी? न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अर्चना पाठक दवे से आयोग को बंद किए जाने से रोकने को लेकर कुछ उपाय करने को कहा। शीर्ष अदालत ने हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह बंद हो गया है। संकटग्रस्त महिलाएं कहां जाएंगी? उनके पास अध्यक्ष नहीं हैं। उनके पास कर्मचारी नहीं हैं। सब कुछ अव्यवस्थित है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि डीसीडब्ल्यू बंद हो गया है। शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी बाल तस्करी के एक मामले की सुनवाई के दौरान की, जहां ऐसे मामलों की शीघ्र सुनवाई के लिए कई निर्देश दिए गए थे। दवे ने कहा कि वह आयोग को बंद करने के मुद्दे पर विचार करेंगी। सुबोध/०२-११-२०२५