फिरोजाबाद (ईएमएस) जिले के थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम बोहरनपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ पारिवारिक कलह के चलते पुत्र हर्ष ने अपनी मां मिथलेश पर फावड़ा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में मिथलेश को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजते हुए परिजनों से तहरीर प्राप्त कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद ही घटना का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी हर्ष के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। ईएमएस