:: पुलिस आयुक्त के निर्देश पर 10 थाना क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम; मांझे के अवैध विक्रय पर सख्त चेतावनी, नशा मुक्ति हेतु भी किया प्रेरित :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर शहर में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और बेहतर सामुदायिक पुलिसिंग को मज़बूत करने के उद्देश्य से, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर शहर भर के थाना क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम और मोहल्ला बैठकों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों का मुख्य फोकस चाइनीज मांझे के विक्रय पर लगे प्रतिबंध और उसके गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जनता को जागरूक करना था। नगरीय इंदौर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों ने बस्तियों, मोहल्लों और कॉलोनियों में आमजन से सीधा संवाद किया। एसीपी संयोगितागंज ने पतंग दुकानदारों के साथ विशेष बैठक कर उन्हें मांझा उपयोग न करने व इसके विक्रय पर प्रतिबंध की जानकारी दी। कनाड़िया, लसूड़िया, राऊ, विजय नगर और खजराना सहित कई थाना क्षेत्रों में पतंग की दुकानों पर प्रभावी चैकिंग की गई। एमआईजी और परदेशीपुरा थाना क्षेत्रों में मोबाइल वाहन के माध्यम से सार्वजनिक अनाउंसमेंट कर चाइनीज मांझे के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं (पक्षियों और इंसानों के साथ) के प्रति लोगों को सचेत किया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मांझे के क्रय/विक्रय की सूचना तत्काल पुलिस को दें, क्योंकि उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। :: नशा मुक्ति और सुरक्षा हेल्पलाइन :: जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन को नशे से होने वाले दुष्परिणामों और उससे बढ़ने वाली अपराध की प्रवृत्ति के संबंध में भी जागरूक किया। किसी भी घटना, समस्या या अवैध गतिविधियों की सूचना देने हेतु डायल-112 और क्राइम वॉच हेल्पलाइन नंबर-7049108283 सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025