:: नशे की लत के लिए राह चलते लोगों से छीनते थे मोबाइल, ₹2 लाख का माल जब्त :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर पुलिस ने शहर में बढ़ रही मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक आदतन अपराधी और उसके बाल-सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए पाँच (05) स्मार्टफोन और अपराध में उपयोग की गई मोटरसाइकिल सहित लगभग ₹2 लाख का मश्रुका जब्त किया गया है। मुख्य आरोपी पूर्व में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर, अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त जोन-3 राजेश व्यास और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 रामस्नेही मिश्र के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज तुषार सिंह की देखरेख में, थाना प्रभारी पलासिया सुरेंद्र सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में गठित इस टीम को अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में गोपनीय आसूचना संकलन कर कार्यवाही करने के लिए लगाया गया। इसी अनुक्रम में, पलासिया थाने में पंजीबध्द एक अपराध की विवेचना के दौरान, पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली। इस सूचना और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से दो संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान, संदिग्धों ने अपना नाम ऋषि उर्फ गोल्डी कामले (निवासी मानवता नगर, भूरी टेकरी, इन्दौर) और एक विधि विरुद्ध बालक होना बताया। आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए राह चलते राहगीरों से मोबाइल छीनकर उन्हें सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी ऋषि उर्फ गोल्डी के कब्जे से 03 स्मार्टफोन और विधि विरुद्ध बालक के कब्जे से 02 स्मार्टफोन, इस प्रकार कुल 05 स्मार्ट फोन मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी ऋषि उर्फ गोल्डी कामले एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उनसे शहर की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है। इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक सुरेंद्र रघुवंशी के साथ प्रधान आरक्षक इमरत, प्रधान आरक्षक रिंकू, प्रधान आरक्षक धनराज, और प्रधान आरक्षक सोनू मालवीय की महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका रही है। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025