सेवन करने वालों पर गिरी गाज, कुल 74 प्रकरण दर्ज दुर्ग, (ईएमएस)। जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अड्डेबाजी तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। अभियान के तहत थाना मोहन नगर एवं नंदिनी नगर में 9-9, सुपेला में 8, कुम्हारी में 6, उतई में 5, पुलगांव और खुर्सीपार में 4-4, दुर्ग, जामुल, पुरानी भिलाई और पाटन में 3-3, भिलाई नगर, वैशाली नगर, छावनी, अमलेश्वर तथा अंडा में 2-2 तथा रानीतराई और मचांदूर में 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए। पूरे जिले में मिलाकर कुल 74 प्रकरण दर्ज कर 79 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सामाजिक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसी कार्यवाही लगातार की जाती रहेगी। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 02 दिसंबर 2025