राज्य
02-Dec-2025


अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी दुर्ग, (ईएमएस)। बीएसएनएल ऑफिस, पटेल चौक के सामने बिना अनुमति के सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। शेष फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है। घटना 01 दिसंबर 2025 की है, जब कानून-व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात दुर्ग कोतवाली एवं अन्य थानों के पुलिसकर्मी पटेल चौक के समीप सुरक्षा व्यवस्था में जुटे थे। इसी दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी पूर्व अनुमति या सूचना के सड़क पर धरना देकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। -पुलिस स्टाफ से झूमाझटकी, अधिकारियों को आई चोटें स्थिति को नियंत्रण में लाने पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ के साथ झूमाझटकी करने लगे, जिससे शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। हंगामे के दौरान कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आईं। इस मामले में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 609/2025, धारा 221, 126(2), 191(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया। आगे विवेचना में मामले को गंभीर पाते हुए धारा 121(1), 132, 61(2), 125(क) भी जोड़ी गई। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 02 दिसंबर 2025