इंदौर (ईएमएस)। अमरावती पुलिस कंट्रोल रूम को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में, इंदौर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। अमरावती क्राइम ब्रांच से मिली सूचना के आधार पर, इंदौर की खजराना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध हरीश उर्फ सोहेल शेख (निवासी अमरावती, महाराष्ट्र) को नाहरशाहवाली दरगाह से पकड़ा। संदिग्ध के खिलाफ थाना फ्रेजर पूरा, अमरावती में 28 नवंबर को धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इंदौर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद संदिग्ध को अमरावती पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जो आगे की विवेचना कर रही है। यह गिरफ्तारी दोनों राज्यों की पुलिस के बीच उत्कृष्ट समन्वय का परिणाम है। प्रकाश/02 दिसम्बर 2025