राज्य
02-Dec-2025


भिलाई (ईएमएस) जमीन रजिस्ट्री एवं बिक्री के लिए कलेक्टर गाइडलाइन के विरोध में हुए चक्काजाम और हंगामे के मामले में दुर्ग पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 609/25 के तहत धारा 221, 126(2), 191(2) एवं डीएस की धारा 2023 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें 10 से अधिक प्रमुख आरोपियों को नामजद किया गया है उनमें मनोज राजपूत, शुभम राजपूत, अनिल वासनिक, राकेश यादव, विक्की चंद्राकर, यशवंत राजपूत, ओमप्रकाश कोटवानी, जितेंद्र बत्रा, जितेश ठाकुर सहित अन्य अज्ञात आरोपी शामिल हैं। पुलिस ने बतौर प्रारंभिक कार्रवाई इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से 5 आरोपियों को पुलिर ने गिरफ्तार,कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल वासनिक, 43 वर्ष, अम्बेडकर नगर दुर्ग, विक्की चंद्राकर, 32 वर्ष, शीतला नगर दुर्ग, दिनेश पाण्डेय, 35 वर्ष, गयानगर दुर्ग, राकेश यादव, 38 वर्ष, गयानगर दुर्ग, जितेन्द्र बत्रा, 41 वर्ष, सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग शमिल है। बाकी अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस पर बोतलें फेंकी गईं, सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ी.. दुर्ग पुलिस के अनुसार चक्काजाम के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पानी की बोतलें फेंकी गईं, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सार्वजनिक व्यवस्था बिगाडऩे और कानून-व्यवस्था में बाधा डालने को गंभीर मानते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। वीडियो फुटेज से पहचाने जाएंगे अन्य आरोपी:- पुलिस अब घटनास्थल के वीडियो फुटेज, मोबाइल रिकॉर्डिंग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच कर रही है ताकि बाकी प्रदर्शनकारियों की भी पहचान की जा सके। अधिकारियों के मुताबिक दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और अधिक गिरफ्तारियां होने की पूरी संभावना है। दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था में विघ्न डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 02 दिसंबर 2025