06-Dec-2025
...


- पति का अफेयर होने के चलते पत्नी ने दी थी बदमाशों को सुपारी - हत्या गलत आइडेंटिटी का मामला - हत्याकांड की साजिश रचने वाली गिरफ्तार अररिया,(ईएमएस)। अररिया जिले में 3 दिसंबर की सुबह टीचर शिवानी वर्मा की हत्या गलत आइडेंटिटी का मामला निकला। पुलिस ने इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए खुलासा किया है कि सुपारी जिस महिला टीचर को मारने की दी थी, वह घटना वाले दिन स्कूल ही नहीं आई थी। उसकी जगह उसी स्कूटी पर जाने वाली 25 साल की शिवानी वर्मा को शूटरों गोली से उड़ा दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अररिया के नरपतगंज में 3 दिसंबर को महिला टीचर शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो शूटर समेत मुख्य साजिशकर्ता महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने कट्टा और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली है। यूपी के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ की रहने वाली शिवानी वर्मा नरपतगंज में टीचर थी। जब वह 3 दिसंबर की सुबह स्कूटी से स्कूल जा रही थी, उसी समय बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवानी को गोली मार दी। ग्रामीणों ने तुरंत टीचर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि हुश्नआरा नाम की महिला ने एक महिला टीचर को मारने की सुपारी दी थी। वह टीचर और शिवानी वर्मा एक ही स्कूटी से स्कूल आती-जाती थी। शूटरों ने टीचर की हत्या करने के लिए एक दिन पहले रेकी भी की थी, लेकिन घटना के दिन वह टीचर अवकाश पर थी। इस वजह से उस स्कूटी से शिवानी स्कूल जा रही थी। शूटर अपना टारगेट समझकर शिवानी को रोका और पीछे से गर्दन में गोली मार दी। इसके बाद दोनों शूटर वहां से फरार हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक वारदात के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने के साथ तकनीकी जांच की और घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अररिया के फारबिसगंज थाना इलाके के रामपुर के रहने वाले मो. मारूफ, मो. सोहेल और हत्याकांड की साजिश रचने वाली हुशनन उर्फ हुश्नआरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हुश्नआरा को शक था कि उसके पति साकिर का नरपतगंज की एक शिक्षिका के साथ अवैध संबंध है। इसकी वजह से महिला ने दो युवकों के साथ मिलकर शिक्षिका को मारने की साजिश रची। दोनों युवकों ने शिक्षिका की हत्या के लिए तीन लाख रुपए में मारूफ और सोहेल को सुपारी दी थी। इसके बाद शिक्षका का नाम, स्कूटी का रंग और उसका नंबर, गुजरने का रास्ता बताया गया था।