- पुलिस करेगी बड़ा खुलासा जबलपुर (ईएमएस)। तीन वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरारी काट रहा डेढ़ लाख रुपये का इनामी शातिर ठग अमित खंपरिया आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबलपुर पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर उसे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आने वाले कुछ घंटों में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। अमित खंपरिया के खिलाफ जबलपुर सहित प्रदेश के विभिन्न थानों में कई गंभीर प्रकरण दर्ज थे। इनमें आर्थिक धोखाधड़ी, अवैध कारोबार चलाना, लोगों को धमकाकर वसूली करने से लेकर निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने जैसे मामले शामिल हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग राज्यों में ठिकाने बदलता रहा। कई बार वह फर्जी पहचान पत्रों और दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था, जिससे गिरफ्तारी मुश्किल हो रही थी। पुलिस टीम पिछले कई महीनों से उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। उसके मोबाइल डेटा, डिजिटल ट्रांजैक्शन और करीबियों से मिले इनपुट के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रैक की गई। अंततः महाराष्ट्र के एक लो-प्रोफाइल रिहायशी इलाके से उसे दबोच लिया गया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि फरारी के दौरान वह किस नेटवर्क के जरिए अपना अवैध कारोबार चला रहा था? उसकी गतिविधियों में और कौन-कौन शामिल थे? क्या प्रदेश के कुछ कारोबारी या स्थानीय गिरोह उससे जुड़े हुए थे? इसके साथ ही, उसकी कथित अवैध कंपनी कहाँ संचालित होती थी और उसे आर्थिक मदद कौन प्रदान कर रहा था? पुलिस ने बताया कि मामले में बड़ा खुलासा करने के लिए कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। उम्मीद है कि इससे आरोपी के पूरे नेटवर्क, अवैध आय और फरारी के दौरान किए गए अपराधों की परतें खुलेंगी।