राज्य
06-Dec-2025
...


:: चाइना मांझे से मृत बालक के परिजन को राशन, दुर्घटना में मृत बालिका के घर ₹2 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा :: इंदौर, 6 दिसंबर: जल संसाधन मंत्री एवं सांवेर विधायक तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया और हाल ही में विभिन्न दुर्घटनाओं में असमय मृत हुए बच्चों के परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मंत्री सिलावट ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया, दिवंगत बच्चों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की तथा ईश्वर से इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मांगलिया में वे वाहन दुर्घटना में मृत बालिका भाग्यश्री गोस्वामी के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को तत्काल ₹2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की। इसी प्रकार, चाइना मांझे (धागे) से हुई दुर्घटना में मृत बालक गुलशन जाटव के परिजनों से मिलकर मंत्री ने संवेदना व्यक्त की और परिवार को एकमुश्त 6 माह का राशन उपलब्ध कराने की बात कही। मंत्री सिलावट ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन-प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रकाश/06 दिसम्बर 2025