राज्य
06-Dec-2025
...


:: महापौर और आयुक्त ने किया दशहरा मैदान के पास बस्ती का निरीक्षण; स्कूल, आंगनवाड़ी और बगीचों के विकास के निर्देश :: इंदौर, 6 दिसंबर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने आज संयुक्त रूप से महावर नगर बस्ती और दशहरा मैदान क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा की और बस्ती के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। महापौर भार्गव और आयुक्त यादव द्वारा महावर नगर बस्ती के रोड पर जो अतिक्रमण है, उन्हें एक माह का नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, बस्ती क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई हो सके इसके लिए स्कूल और आंगनवाड़ी बनाने, क्षेत्र की ड्रेनेज समस्या दूर करने, बगीचों से अतिक्रमण हटाकर बगीचों की बाउंड्री वॉल बनाने और ग्रीनरी तथा पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, श्रृंगार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पार्षद योगेंद्र सिंह गेंदर, भारत पारख, जोनल अधिकारी नदीम खान, भवन अधिकारी वैभव देवलासे और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश/06 दिसम्बर 2025