मुंबई (ईएमएस)। भारतीय मनोरंजन जगत में फिल्मों व वेब सीरीज में बोल्ड कंटेंट को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया पहले से कहीं अधिक विभाजित दिखाई देती है। ऐसे माहौल में जब कोई अभिनेता या अभिनेत्री एडल्ट-कॉमेडी जैसी संवेदनशील शैली में काम करने का निर्णय लेता है, तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा और जोखिम भरा कदम साबित हो सकता है। इसी तरह की स्थिति का सामना अभिनेत्री एलनाज नोरौजी को तब करना पड़ा, जब उन्हें ‘मस्ती 4’ जैसी बोल्ड कॉमेडी फिल्म का प्रस्ताव मिला। एक खास बातचीत में एलनाज नोरौजी ने बताया कि शुरुआत में वे इस फिल्म के लिए उत्साहित कम और आशंकित ज्यादा थीं। उन्होंने कहा कि आज की ऑडियंस बोल्ड कॉमेडी को लेकर बहुत संवेदनशील हो चुकी है और इस तरह की फिल्मों पर लोगों की प्रतिक्रिया काफी तेज़ और कभी-कभी नकारात्मक भी होती है। उनके अनुसार कलाकार पर इस बात का बड़ा दबाव होता है कि ऐसे किरदार से उनकी छवि पर क्या प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें भी डर था कि कहीं ‘मस्ती 4’ में काम करने से उनके बारे में गलत धारणा न बन जाए। हालांकि, जैसे-जैसे उन्होंने फिल्म की कहानी पढ़ी और उसके कॉन्सेप्ट को समझा, उनका नजरिया धीरे-धीरे बदलता गया। एलनाज ने कहा कि ‘मस्ती 4’ केवल चुटकुलों और हल्की-फुल्की मजाकिया स्थितियों पर आधारित फिल्म नहीं है, बल्कि इसमें नए तत्व और अलग अंदाज का मनोरंजन जोड़ा गया है। उनके मुताबिक, फिल्म पहले के पार्ट्स की तुलना में अधिक आधुनिक और परिपक्व प्रस्तुति की कोशिश करती है। इसी वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट से जुड़ने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि इस फिल्म ने उन्हें अपने अभिनय के एक नए पहलू को दर्शकों के सामने लाने का मौका दिया। उन्होंने बताया कि वे हमेशा चाहती हैं कि दर्शक उन्हें केवल एक ही प्रकार के रोल में न देखें और उनकी एक्टिंग रेंज को समझें। ‘मस्ती 4’ में बिंदिया का किरदार उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। यही वजह है कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक झिझक के बावजूद इसे स्वीकार किया। ‘मस्ती 4’ एक एडल्ट-कॉमेडी फिल्म है, जिसे मिलाप मिलन जावेरी ने निर्देशित किया है और यह सुपरहिट ‘मस्ती’ फ्रैंचाइज़ी का चौथा भाग है। फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी एक बार फिर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सुदामा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025