मनोरंजन
07-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। एक्ट्रेस अशनूर कौर को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फिनाले से ठीक एक हफ्ते पहले घर से बाहर कर दिया गया, जिससे दर्शक और उनके फैंस हैरान रह गए। बाहर आने के बाद अशनूर ने पहली बार इस पूरे घटनाक्रम, घरवालों की प्रतिक्रियाओं और तान्या को लगी चोट को लेकर खुलकर बात की। एक इंटरव्यू में अशनूर से पूछा गया कि मालती चाहर द्वारा उन्हें ‘सेल्फिश’ और ‘बच्ची’ कहे जाने पर वह क्या कहती हैं। जवाब में उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है और वह दूसरों की बातों से अपनी पहचान तय नहीं करतीं। उन्होंने कहा, “मैं खुद को अच्छी तरह जानती हूं, इसलिए बाहरी टिप्पणियां मुझ पर असर नहीं डालतीं। मैं विवादों में उलझने के बजाय आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं।” पूरे विवाद की शुरुआत ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क से हुई, जिसमें प्रतियोगियों को एक-दूसरे के कटोरों में भरे रंगीन पानी को गिराकर मुकाबला करना था। इस दौरान तान्या मित्तल ने अशनूर के कटोरे गिराए, जिसके बाद गुस्से में अशनूर ने लकड़ी को तेजी से घुमाया और तान्या को चोट लग गई। तान्या ने इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया, लेकिन ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने अशनूर को फटकार लगाई और बिग बॉस के अहम नियम तोड़ने पर उन्हें घर से बाहर कर दिया। इस फैसले से अशनूर भावुक दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि फिनाले से बस सात दिन पहले शो छोड़ना बेहद दर्दनाक था और उन्हें लगा कि उनका सपना अचानक छिन गया। जब पूछा गया कि क्या वह शो में कुछ अलग कर सकती थीं, तो उन्होंने कहा कि अगर उन्हें समय रहते बताया जाता कि तान्या को चोट लगी है, तो वह तुरंत माफी मांग लेतीं और शायद बात इतनी न बढ़ती। शो में किसने उन्हें चौंकाया? इस पर अशनूर ने बताया कि उन्हें लगता था कि आवेज दरबार और नगमा से उनकी नहीं बनेगी, लेकिन दोनों ने उन्हें गलत साबित किया और उनसे अच्छी दोस्ती हो गई। उन्होंने कहा कि शो ने उन्हें रिश्तों की असलियत समझाई कौन कठिन समय में साथ रहता है और कौन आसानी से दूरी बना लेता है। उन्होंने अभिषेक को अपना सच्चा दोस्त बताया। शो से बाहर आने के बाद अशनूर अब अपने करियर और निजी जीवन पर ध्यान देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी वह नया साल नांदेड़ साहिब गुरुद्वारे में मनाएंगी और जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट्स की घोषणा करेंगी। बता दें कि शो में अशनूर कौर की साफ-सुथरी छवि और संयमित व्यक्तित्व को देखकर उम्मीद थी कि वह फाइनल तक पहुंचेंगी, लेकिन तान्या मित्तल के साथ हुए विवाद के बाद उनके एविक्शन ने सभी को चौंकाया। सुदामा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025