मनोरंजन
07-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। साल 2017 में शादी करने वाले साउथ फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी रहे सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य दोनों ने कुछ ही वर्षों बाद अलग होने का फैसला किया था। इस रिश्ते के टूटने की असली वजह अब तक सामने नहीं आई, लेकिन इसके बाद दोनों कलाकार अपनी-अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर चुके हैं। सामंथा ने हाल ही में फिल्ममेकर राज निदिमोरु से शादी की, जबकि नागा चैतन्य ने अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला के साथ 4 दिसंबर 2024 को हैदराबाद के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लिए थे। खास बात यह है कि शोभिता और नागा की शादी की सालगिरह से ठीक तीन दिन पहले सामंथा ने अपनी दूसरी शादी रचाई थी। अब नागा चैतन्य और शोभिता की शादी को एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर शोभिता ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट कर अपने एक साल के साथ रहने की खुशी जाहिर की। वीडियो के साथ उन्होंने भावुक कैप्शन लिखा “जैसे हवा हमेशा अपने घर की तरफ लौटती है, वैसे ही मैं इस एक साल के सफर में अपने पति के साथ हर दिन नई और ताजी महसूस करती हूं। जैसे सोना तपकर और अधिक चमकता है, वैसे ही यह साल मेरे लिए कीमती रहा। ‘मिसेज’ के रूप में एक साल पूरा।” पोस्ट सामने आते ही फैंस और इंडस्ट्री के साथियों ने शुभकामनाओं की बौछार कर दी। नागा चैतन्य ने भी पत्नी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट किया “तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बनकर मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। सालगिरह की शुभकामनाएं।” अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी हार्ट इमोजी के साथ बधाई दी। शोभिता धुलिपाला ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ से, जहां उनके किरदार ने व्यापक लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा वे ‘कालाकंदी’, ‘शेफ’ और देव पटेल निर्देशित अंतरराष्ट्रीय फिल्म ‘मंकी मैन’ में भी नजर आ चुकी हैं, जिसके जरिए उन्होंने हॉलीवुड में भी कदम रखा। सुदामा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025