मनोरंजन
07-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। छोटे परदे की अभिनेत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फिर से छोटे पर्दे पर धूम मचा रही हैं। स्मृति ईरानी के लोकप्रिय शो का दूसरा सीजन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2’ ऑन एयर हो चुका है। शो की सफलता के साथ-साथ स्मृति ईरानी की पारंपरिक साड़ियों का अंदाज भी चर्चा में है, जिसने दर्शकों और फैशन प्रेमियों का ध्यान आकर्षित किया है। इन खूबसूरत और पारंपरिक साड़ियों के पीछे हैं प्रसिद्ध डिजाइनर गौरांग शाह, जिन्हें स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर दिल से धन्यवाद दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर गौरांग शाह का पोस्टर रिपोस्ट करते हुए लिखा “आपकी कला विरासत के प्रति देखभाल और सम्मान के साथ धागों को जीवंत करती है, गौरांग शाह। सपोर्ट के लिए धन्यवाद।” उनकी यह पोस्ट साफ जताती है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी-2’ में गौरांग द्वारा डिजाइन की गई पारंपरिक साड़ियों का उपयोग हो रहा है। गौरांग शाह भारतीय वस्त्र कला की दुनिया में एक बेहद बड़ा नाम हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खास पहचान रखते हैं। वे खासतौर पर पारंपरिक भारतीय बुनाई और हैंडलूम कला के प्रोत्साहन के लिए जाने जाते हैं। उनकी प्रसिद्ध जामदानी बुनाई की साड़ियां क्लासी और बेहद मेहनत से तैयार की जाती हैं, जिनका जादू बॉलीवुड से लेकर वैश्विक रैंप तक देखने को मिलता है। सोनम कपूर, तापसी पन्नू, राधिका आप्टे और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारे उनके डिजाइनों को पसंद करते हैं। डिजाइनर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के आसपास के गांवों में आज भी हथकरघा कला को जिंदा रखने का काम कर रहे हैं। यहां पारंपरिक तरीके से हाथ से धागे तैयार किए जाते हैं और कपड़े बुने जाते हैं। गौरांग शाह इकत, कांजीवरम, उप्पदा और जामदानी जैसी क्लासिक साड़ियों पर विशेष काम करते हैं। साल 2019 में उन्हें तेलुगु फिल्म ‘महानती’ के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड भी मिल चुका है। इसके अलावा, वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ में राधिका आप्टे के ब्राइडल आउटफिट के लिए भी काफी सराहे गए थे। सुदामा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025