राज्य
07-Dec-2025


भोपाल मंडल के 3 स्टेशनों पर ठहराव, यात्रियों को मिेलेगा सुविधा का लाभ भोपाल (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने यात्री सुविधाओं के मददेनजर गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनों भोपाल मंडल के 3 स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे मध्यप्रदेश के यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिेलेगा। यह स्पेशल ट्रेन बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे मध्यप्रदेश के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05587 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 7 दिसंबर 2025 को गोरखपुर से रवाना होगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 9 दिसंबर 2025 को चलाई जाएगी। यह ट्रेन बीना, रानी कमलापति और इटारसी सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यूपी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कनेक्टिविटी मिलेगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें प्रथम श्रेणी एसी, द्वितीय व तृतीय श्रेणी एसी, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन के ठहराव, समय-सारिणी और कोच संरचना की ताजा जानकारी के लिए वे इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं। सुदामा नरवरे/7 दिसंबर 2025