मुंबई (ईएमएस)। वाहन निर्माता होंडा की ओर से भारतीय बाजार में सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री होती है। निर्माता की ओर से जल्दं ही अपने पोर्टफोलियो में नई कारों को जोड़ने की तैयारी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा डब्ल्यूआर-वी आरएस को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की नई एसयूवी को पुणे में एआरएआई के पास देखा गया है। इस दौरान एसयूवी को किसी भी तरह से ढंका नहीं गया था। जिससे यह उम्मीहद है कि इस एसयूवी को भारत में लांच किया जा सकता है। टेस्टिं ग के दौरान देखी गई यूनिट को इंडोनेशिया से लाया गया है क्यों कि इस पर लगी प्लेाट पर होंडा जकार्ता सेंटर लिखा था। साथ ही विंडशील्ड पर एक कागज लगाया गया था, जिस पर टेस्टिंग व्हीपकल लिखा हुआ था। होंडा की ओर से इंडोनेशिया में ऑफर की जाने वाली डब्ल्यूआर-वी आरएस में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में एलईडी लाइट, आरएस एयरो किट, 17 इंच अलॉय व्हींल्सह, ब्लैफक इंटीरियर, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टइम, 4.2 इंच डिजिटल इंस्ट्रू मेंट क्लआस्टटर, लेनवॉच कैमरा, छह एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, होंडा सेंसिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 121 पीएस की पावर और 145 न्यूहटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ छह स्पीकड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। होंडा की ओर से 2030 तक देश में 10 नई कारों को ऑफर करने की घोषणा की है। जिसके बाद यह उम्मीाद की जा रही है कि इस एसयूवी को भारत के मुताबिकब बदलावों के साथ 2026 में पेश किया जा सकता है। आशीष/ईएमएस 07 दिसंबर 2025