क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


* सतनामी समाज ने आदमकद प्रतिमा पर किया ससम्मान नमन कोरबा (ईएमएस) भारत के संविधान निर्माता, मानव अधिकारों के अग्रदूत और समानता के प्रतीक भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर कोरबा में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोरबा सतनामी कल्याण समिति द्वारा यह आयोजन घंटाघर स्थित डॉ. अंबेडकर ओपन थिएटर में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष किया गया। समिति के पदाधिकारी, सदस्य व बड़ी संख्या में युवा साथी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर शत-शत नमन किया और उनके सामाजिक विचारों तथा योगदान को ससम्मान स्मरण किया। पूरा परिसर “जय भीम” के नारों से गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह अम्बेडकरी विचारधारा से सराबोर रहा। इस अवसर पर अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि भारत के सामाजिक परिवर्तन के महान पुरोधा हैं। उनके बनाए हुए कानूनों और विचारों ने देश को न्याय, स्वतंत्रता और समानता की नई दिशा दी है। हम सबका कर्तव्य है कि उनके सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए समाज में शिक्षा, जागरूकता और भाईचारा मजबूत बनाए रखें।” उन्होंने आगे कहा कि परिनिर्वाण दिवस हमें अंबेडकर विचारधारा को जीवन में उतारने और उनके मार्ग पर चलने का दृढ़ संकल्प देता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप मनीराम जांगड़े, आर.डी. भारद्वाज, यू.आर. महिलाएं, रवि खुटे, सुरेश धारी, राजेश मार्बल, पुष्पा पात्रे, लखन कठौतिया, मनोज मनहर, त्रिवेंद्र आदिले, अजय पतले, दिनेश कुर्रे, डॉ. जयकुमार लहरे, गोपाल कुर्रे सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अंबेडकर के मार्गदर्शन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और समानता व सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का संकल्प लिया।