क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के ग्राम केरवा में बढ़ती ठंड को देखते हुए बी.के. वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक मानवीय पहल के तहत जरूरतमंदों, निःशक्तजनों और वृद्ध नागरिकों को निःशुल्क कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिमन्यु राठिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस सामाजिक पहल का उद्देश्य ठंड से राहत पहुँचाना एवं ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर वर्ग को सहायता उपलब्ध कराना था। कंबल प्राप्त करते ही ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और राहत के भाव साफ झलक रहे थे। इस अवसर पर अभिमन्यु राठिया, जनपद पंचायत कोरबा अध्यक्ष प्रतिनिधि, राजू प्रसाद गुप्ता, पूर्व महामंत्री, भाजपा कुदमुरा मंडल (सहयोगकर्ता-बीके वेलफेयर सोसाइटी), हेमलाल झारिया, गेवराज कंवर, सरपंच, केरवा सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।