- मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद का मामला भागलपुर (ईएमएस)। भागलपुर जिले के साहेबगंज चौक, चर्च रोड पर शनिवार को एक युवक की सड़क पर हत्या कर दी गई। मृतक कुंदन कुमार उर्फ बुच्चो यादव (28 वर्ष), कंपनी यादव के पुत्र सुबह 11:50 बजे घर से चौक की ओर निकले थे। घर से कुछ ही दूरी पर पड़ोसी शंकर महतो ने लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। कुंदन के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोटें आईं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। घटना के समय मोहल्ले की महिलाओं की कमेटी की बैठक चल रही थी, लेकिन कोई मदद नहीं कर सका। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य एकत्र किए और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले मृतक और आरोपी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट की घटना भी हुई थी। हत्या के समय आसपास की भीड़ ने केवल तमाशा देखा। खून की झड़ियों और जोर-जोर की चिल्लाहट से लोग सहम गए, लेकिन किसी ने कुंदन को बचाने की कोशिश नहीं की। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने लोगों को हटाकर यातायात बहाल किया।