- शादी में जा रहे थे, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तरी दिल्ली के बवाना रोड पर एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शाहबाद डेयरी निवासी यशोदान (18) और रोहिणी सेक्टर-35 निवासी अंश (18) के रूप में हुई। दोनों मोटरसाइकिल पर शादी में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, बवाना की ओर आ रही एक कार ने कथित तौर पर उनकी बाइक को टक्कर मारी। कार चालक आकाश (22), शाहबाद डेयरी निवासी और एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में काम करने वाले, को इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281(1) (तेज़ गति) और 304(1) (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। जांच अभी जारी है।