राज्य
07-Dec-2025
...


- कागजों में काम पूरा दिखाकर करीब 20 लाख का कर ‎दिया भुगतान देहरादून (ईएमएस)। देहरादून के नगर निगम के इंदिरापुरम वार्ड स्थित राज एन्क्लेव साईंलोक कालोनी में प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्य कागजों में ही पूरा दिखाया गया। वार्ड 41 में 125 मीटर और 175 मीटर की दो सड़कें बननी थीं। शिकायत के अनुसार 125 मीटर सड़क 140 मीटर बनकर अधूरी हुई, जबकि 175 मीटर सड़क अब तक निर्माणाधीन ही है। नगर निगम ने निर्माण कार्य पूरा होने का बोर्ड भी लगा दिया और कागजों में काम पूरा दिखाकर करीब 20 लाख रुपये भुगतान कर दिए। 2024-2025 का सीसी सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने का विवरण दिखाया गया, जबकि वास्तविकता अलग थी। शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त नमामी ने मामले की जांच शुरू कर दी। ठेकेदार को 5.5 लाख रुपये की रिकवरी नोटिस जारी की गई और ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी गई। यदि अधिकारियों की लापरवाही पाई गई, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पूर्व नगर आयुक्त मनुज गोयल के कार्यकाल में भी ऐसे नकली टेंडरों को निरस्त किया गया था। निगम अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से लाखों रुपये का दुरुपयोग हुआ। स्थानीय लोगों और पार्षदों की सतर्कता ने मामले की परतें उजागर की हैं।