क्षेत्रीय
अमेठी(ईएमएस)।थाना संग्रामपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।पुलिस के मुताबिक,मुखबिर की सूचना पर प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार को रोका गया और कागजात मांगे,लेकिन वह कोई कागज़ नहीं दिखा सका।पूछताछ में युवक की पहचान सोनू पुत्र राम आसरे निवासी ग्राम सोइया, रामगढ़, संग्रामपुर के रूप में हुई। उसने स्वीकार किया कि यह मोटरसाइकिल उसने 5 दिसम्बर को गडेरी चौराहे के पास बाज़ार से चुराई थी।पुलिस ने बाइक बरामद कर चोरी से संबंधित दर्ज मामले में सुसंगत धारा की बढ़ोत्तरी की है।