नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारुप में अलग-अलग कोच रखने की बात करने वालों को आड़े हाथों लिया है। गंभीर ने एकदिवसीय प्रारुप में टीम की जीत के बाद लाल और सफेद गेंद के प्रारुपों में अलग-अलग कोच रखे जाने की बातों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस प्रकार के बचान देने वाले अपनी सीमा में रहें। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद कुछ लोगों ने कहा था कि दोनो ही प्रारुपों में अलग-अलग कोच होने चाहिये। इसपर गंभीर ने नाराजगी जतायी है। गंभीर ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद कहा, टेस्ट में परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि किसी भी मीडिया कर्मी ने एक बार भी यह नहीं कहा कि हमें पहले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न के बाद दूसरी पारी में उनके बिना उतरना पड़ा था। गंभीर ने कहा, कुछ टीम मालिकों ने भी अलग-अलग कोच बनाये जाने की राय रखी है। ऐसे लोगों को जो क्रिकेट में बारे में अधिक नहीं जानते अपना ज्ञान नहीं देना चाहिये। इन दोगों को अपनी हद में रहना चाहिये। गंभीर ने कहा में हार पर अपनी गलतियों को मानता हूं। ऐसे में मीडिया को भी सही हालतों के बारे में बताना चाहिये। गिरजा/ईएमएस 07 दिसंबर2025