क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) करीब एक माह पहले जलने से हुई अलका वोकडे की संदिग्धावस्था में मौत के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति, सास और ननद को आरोपी बनाया है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। एसीपी निधि सक्सेना के अनुसार 27 वर्षीय अलका वोकडे की मौत के मामले में उसके पति अजय, सास फूलवती और ननंद सीमा (निवासी बुद्धनगर) को आरोपी बनाया है। अलका को 8 अक्टूबर को गंभीर रूप से जलने के बाद पति, सास और देवर द्वारा चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 17 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। एसीपी के अनुसार अलका करीब 7 महीने की गर्भवती थी। उसकी शादी इसी साल 2025 में हुई थी। घटना के बाद अलका ने प्रेस से जलने की बात कही थी, जबकि परिवार को मोबाइल पर भेजे बयान में उसने सास और देवर पर गंभीर आरोप लगाए थे। जांच में सामने आया कि पति, सास और ननंद आए दिन अलका को परेशान करते थे और कम दहेज को लेकर ताना-कसी करते थे। जांच में यह बात भी सामने आई है कि घटना वाले दिन अलका अपनी बहन के घर देवास जाना चाहती थी, लेकिन सास ने इसकी अनुमति नहीं दी। दोनों के बीच बहस भी हुई। इसके बाद अलका गुस्से में रजाई ओढ़कर सो गई और उसने प्रेस चालू कर रजाई पर रख दी थी जिसके कारण ही अलका के मायके वालों को फोन पर उसकी करंट लगने से जलने के बाद मौत की बात बताई थी। आनन्द पुरोहित/ 07 दिसंबर 2025