क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


- घायल की शिकायत पर 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज भोपाल(ईएमएस)। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रबंधन द्वारा सस्पेंड किए गए 15 एमबीबीएस छात्रों में से 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल ईदगाह हिल्स। क्षेत्र में रहने वाला 22 वर्षीय पारस मरैया, मूल रूप से मुरार (ग्वालियर) का निवासी है, और जीएमसी में सेकंड ईयर का डे-स्कॉलर छात्र है। पारस का आरोप है, कि बुधवार देर रात करीब 1:15 बजे वह सीनियर युगीन चौधरी और बैचमेट निधि तोमर के साथ कैंटीन गया था। वहां मौजूद बैचमेट व हॉस्टलर पुष्पेंद्र सिंह ने फोन कर अन्य छात्रों को बुला लिया। पुष्पेंद्र के कहने पर अजय ब्राह्मणे, शिवम महावर, देव रघुवंशी, विवेक मालवीय और अमन पांडे पहुंच गए और उसे गालियां देने लगे। जब उसने उनका विरोध किया तब सब ने उसके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान अमन ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। बीच-बचाव करने पहुंचे सीनियर युगीन चौधरी को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। इस दौरान छात्रा निधि तोमर और छात्र तरुण ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में 6 छात्रों के खिलाफ मारपीट, धमकी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जुनेद / 7दिसंबर