इन्दौर (ईएमएस) प्रमोटिंग इंटरप्रेन्योरशिप एंड एडवॉसिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम विदिन एकेडमिया एम्पावरिंग एजुकेटर्स विषय पर केन्द्रित एक छ दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आईपीएस एकेडमी, इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च इंदौर में आज 8 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है। 13 दिसंबर तक आयोजित इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के प्रायोजक अटल (एआईसीटीई) नई दिल्ली है। प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते संस्थान के संस्थापक योगेंद्र जैन, कार्यकारी निदेशक निषित जैन एवं निधि जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उद्यमिता और स्टार्टअप इंकोसिस्टम की उभरती जरूरतों के अनुरूप प्रशिक्षित करना और उनके कौशल को नई दिशा देना है। संस्थान के निदेशक डॉ. विवेक सिंह कुशवाह ने बताया कि एफडीपी में देशभर से ख्याति प्राप्त शिक्षाविद्, उद्योगपति और स्टार्टअप विशेषज्ञ शामिल होंगे, जो इनोवेशन, नए वेंचर और स्टार्टअप कल्चर को मजबूत बनाने पर फैकल्टी मेंबर्स को विशेष प्रशिक्षण देंगे। आनन्द पुरोहित/ 07 दिसंबर 2025