राज्य
07-Dec-2025
...


ग्वालियर (ईएमएस)। कूनो नेशनल पार्क से जंगल की सीमाओं से बाहर निकले दो युवा चीतों की आज़ादी सड़क पर उनके लिए जानलेवा साबित हुई। आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे (शिवपुरी लिंक रोड) के घाटीगांव सिमरिया मोड़ पर रविवार तड़के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक चीते को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा चीता अब भी जंगलों में घूम रहा है, जिसकी तलाश वन विभाग की टीमें कर रही हैं। घटना सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और कूनो नेशनल पार्क की मॉनिटरिंग टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। भीड़ बढ़ने पर भी वन विभाग ने सुरक्षा कारणों से किसी को भी चीते के शव के पास आने की अनुमति नहीं दी। चीते का शव कूनो भेज दिया गया है, जहां विशेषज्ञों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा। मृत मादा चीते की पहचान केजी-3 के रूप में हुई है, जो कूनो में ही जन्मी थी। यह प्रसिद्ध चीता गामिनी का शावक बताया जा रहा है। सैटेलाइट कॉलर से दोनों चीतों की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही थी। जैसे ही कॉलर की लोकेशन असामान्य हुई, टीम को हादसे की सूचना मिली। जब दोनों सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी तेज गति से आ रहे वाहन ने एक चीते को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क किनारे जाकर गिरा और उसने वहीं अंतिम सांस ली। - गाय पर किया था हमला दोनों चीतों को शनिवार देर शाम सिमरिया क्षेत्र में देखा गया था। बताया गया कि दोनों ने यहां एक गाय पर हमला किया, जिसमें गाय की मौत हो गई। हमले के बाद से ही वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में अपनी टीम तैनात कर दी थी। लेकिन रविवार सुबह चीतों ने जंगल छोड़कर हाईवे का रुख कर लिया। - दूसरे चीते की खोज तेज वन विभाग और कूनो की स्पेशल ट्रैकिंग टीम दूसरे चीते की खोज में लगी है। अधिकारियों के अनुसार, सैटेलाइट लोकेशन मदद कर रही है, लेकिन हाईवे और आबादी के आसपास उसकी मौजूदगी चिंता बढ़ा रही है।