राष्ट्रीय
07-Dec-2025
...


नई दिल्ली(ईएमएस)। बीते कई दिनों हवाई यात्रा करने वाले यात्री परेशान है। हजारों की संख्या में फ्लाइटें रद्द की गई हैं। जिसके कारण यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। इस परेशानी के चलते डीजीसीए ने इंडिगों के सीईओ को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। डीजीसीए ने कहा कि कंपनी समय पर भरोसेमंद उड़ान संचालन सुनिश्चित करने में विफल रही है। इंडिगो ने पिछले एक हफ्ते में हजारों उड़ानें रद्द कर दीं जिससे देश भर में यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी। उड़ानें रद्द होने के बाद अन्य एयरलाइनों की टिकट कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई और सरकार को दखल देना पड़ा। शुक्रवार को एक ही दिन में 1000 से ज्यादा इंडिगो की उड़ानें रद्द हुईं। शनिवार को भी कई अहम शहरों में उड़ानें रद्द रहीं। बेंगलुरु में 124, मुंबई में 109, दिल्ली में 86 और हैदराबाद में 66 उड़ानें कैंसिल हुईं। कई यात्री हवाई अड्डों पर फंसे नजर आए और उन्हें अंतिम समय पर फ्लाइट रद्द होने की जानकारी मिली। दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर बताया कि फ्लाइट संचालन धीरे धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन कई जगह अब भी रद्दीकरण जारी हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि वह रियल टाइम डेटा के जरिए किराए पर निगरानी बनाए रखेगा। पायलट संगठनों ने इंडिगो को मिली छूट का विरोध किया है। उनका कहना है कि सुरक्षा के नियम समझौते के लिए नहीं हैं। पायलट संघों ने सरकार को चेताया कि यह राहत केवल इंडिगो को बचाने के लिए नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि नियम यात्रा सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। इंडिगो का यह संकट उसकी 20 साल की यात्रा में सबसे बड़ा बताया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि 10 से 15 दिसंबर के बीच संचालन सामान्य होने लगेगा। इंडिगो ने कहा कि नए नियमों के चलते पायलटों के काम के घंटे सीमित होने से वे समय पर सही योजना नहीं बना पाए। यही वजह है कि दिसंबर के पीक सीजन में उन्हें बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। सरकार ने शुक्रवार को इंडिगो को नए नियमों में अस्थायी राहत दी। यात्रियों की मदद के लिए अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई गईं। इसके अलावा किराए पर रोक लगाने के लिए सरकार ने हवाई टिकटों की ऊपरी सीमा तय कर दी। 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए एकतरफा किराया अधिकतम 7500 रुपये और 1000 से 1500 किलोमीटर तक की उड़ान के लिए 15000 रुपये रखा गया। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कई फ्लाइट्स में किराए बेहद बढ़ गए थे। वीरेंद्र/ईएमएस/07दिसंबर2025 -----------------------------------