राज्य
07-Dec-2025
...


- पुल की स्थिति जर्जर थी और मरम्मत के लिए PWD को कई बार शिकायतें भी की गई ​लालबर्रा (ईएमएस)। बालाघाट जिले के जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम कंजई से नगपुरा को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पहुंच मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मानुटोला के पास स्थित एक पुलिया भारी रूप से क्षतिग्रस्त होकर धंस गई है, जिससे इस मार्ग पर चौपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थम गया है। ​गनीमत यह रही कि यह हादसा उस समय हुआ जब गिट्टी से भरा एक डंपर वाहन पुल से गुजर रहा था। हालांकि पुल क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी बड़े जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। -​ डंपर के दबाव से धंसा 15 साल पुराना पुल ​जानकारी के अनुसार, यह पुलिया लगभग 15 वर्ष पूर्व सड़क निर्माण के दौरान पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग द्वारा बनाई गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार/रविवार की सुबह के आसपास जब गिट्टी से लदा एक डंपर इस पुलिया से गुजर रहा था, तो जर्जर हो चुकी पुलिया भारी दबाव सहन नहीं कर पाई और उसका मध्य भाग धंस गया। ​पुल में बड़ा गड्ढा और दरार आ जाने से सड़क पूरी तरह से टूट गई है। मार्ग पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर टूटे हुए पुल के किनारे से आवाजाही कर रहे हैं। ​घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर जमा हो गए और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल की स्थिति काफी समय से जर्जर थी और इसकी मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को कई बार शिकायतें भी की गई थीं, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका परिणाम आज सड़क के बंद होने के रूप में सामने आया है। ​एक स्थानीय निवासी ने बताया, यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। विभाग की लापरवाही के कारण आज हजारों लोगों की आवाजाही थम गई है। -तत्काल मरम्मत की मांग ​मार्ग बंद होने से ग्रामीणों का दैनिक आवागमन, स्कूल बसें और कृषि उपज का परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिससे व्यापार और दैनिक जीवन पर गहरा असर पड़ रहा है। ​ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त पुल की युद्धस्तर पर मरम्मत करने या वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द नए पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।