क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक हादसे में पैसेंजर आटो की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूर में से एक की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है जहां उसकी हालत भी गंभीर है। हादसा सुपर कॉरिडोर पर हुआ। जहां से मजदूर अपनी बाइक की सर्विस कराकर लौट रहे थे वहीं हादसे के बाद आटो चालक फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार हादसा सुपर कारिडोर स्थित दिलीप नगर के पास उस समय हुआ, जब एक पैसेंजर ऑटो रिक्शा चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल भर्ती कराया वहीं चालक मौके से फरार हो गया। मृतक का नाम संजय पिता विक्रम, निवासी दिलीप नगर है। उसके घायल साथी का नाम भूरा है वह भी इसी इलाके का रहने वाला है। पुलिस ऑटो रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 07 दिसंबर 2025