क्षेत्रीय
07-Dec-2025
...


बिलासपुर(ईएमएस)। जिले के तखतपुर क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। घोरामार के फेकूबांध में रविवार सुबह पानी में एक युवक का शव तैरता मिला। शव दिखाई देते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। प्राथमिक जांच में बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है – युवक के शरीर पर पत्थर बांधकर उसे पानी में फेंकने के सबूत मिले हैं, जिससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि यह मामला साधारण मौत नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या का है। सूचना मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि शव को पानी से बाहर निकालकर पंचनामा किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए अहम सबूत जुटाए हैं। आसपास के गांवों में लापता लोगों की सूची खंगाली जा रही है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग पूछ रहे हैं — आखिर युवक की हत्या किसने और क्यों की? फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। यह मामला आने वाले समय में और बड़े खुलासों की तरफ इशारा कर रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 दिसम्बर 2025