-मरने वालों में दो सगे भाई भी, तीनों नाइट क्लब में करते थे काम रांची,(ईएमएस)। गोवा के रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में शनिवार रात लगी आग में मरने वालों में झारखंड के तीन युवक भी शामिल हैं। रविवार सुबह जानकारी मिलते ही इनके गांवों में मातम छा गया। हादसे में कुल 25 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी दो सगे भाई प्रदीप महतो (24) और विनोद महतो (22) और खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा (22) शामिल हैं। तीनों गोवा में रह रहे थे और नाइट क्लब में काम करते थे। प्रदीप और विनोद के पिता धनेश्वर महतो और अन्य परिजन बार-बार बेहोश हो रहे हैं। गोविंदपुर में मोहित के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने के बाद गोवा में काम कर रहे झारखंड के अन्य युवक अस्पताल पहुंचे और शवों की पहचान में मदद की। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिराज/ईएमएस 07दिसंबर25