राज्य
07-Dec-2025
...


दुर्ग(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। कुम्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम कपसदा में एटीएम में रकम जमा कराने जा रहे कैश एजेंसी के कर्मचारियों से बदमाशों ने करीब 14 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में तुरंत नाकेबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, एजेंसी के दो कर्मचारी शनिवार शाम एटीएम में कैश जमा करने के लिए वाहन से जा रहे थे। रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच गोयल स्कूल के पास दो युवक बाइक से गिरते हुए नजर आए। उन्हें घायल समझकर कर्मचारी जैसे ही वाहन से उतरे, उसी दौरान बदमाशों ने गाड़ी में रखे कैश बैग को लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ित कर्मचारियों ने कुम्हारी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और प्रमुख रास्तों पर नाकेबंदी करते हुए सघन जांच अभियान शुरू किया गया। हालांकि देर रात तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 दिसम्बर 2025