गुना (ईएमएस) । रेलवे स्टेशन गुना के प्लेटफॉर्म पर एक महिला यात्री उस समय ठगी का शिकार हो गई, जब ट्रेन में चढऩे के दौरान अज्ञात चोरों ने उसके हैंडबैग से लाखों के आभूषण चुरा लिए। यह घटना जीआरपी थाना गुना क्षेत्रान्तर्गत हुई, जहां फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम बरखेड़ी महाराजा थाना राघौगढ़ निवासी सोना राजपूत पति सरवन राजपूत (42) ने जीआरपी थाना गुना में एक लिखित आवेदन पेश किया। फरियादी ने बताया कि गत दिवस वह ट्रेन संख्या 11604 बीना कोटा मेमो से गुना से रूठियाई जाने के लिए रेलवे स्टेशन गुना के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन का इंतजार कर रही थीं। जैसे ही ट्रेन आई और वह उसमें चढऩे लगीं, उसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके हैंडबैग में रखा छोटा पर्स चुरा लिया। इस पर्स में उनके विवाह के समय भाई द्वारा दिए गए सोने के आभूषण रखे थे। जिसमें मंगलसूत्र 1 तोला, दो अंगूठी, एक जोड़ी कान के टॉप्स, एक कान की बाली इस तरह सोने का कुल वजन लगभग 23 ग्राम चोरी हो गया। जो आज की तारीख में लगभग ढाई लाख रुपए का है। प्रार्थिया सोना राजपूत ने बताया कि यह आभूषण उनकी शादी की निशानी थे। जीआरपी पुलिस ने फिलहाल धारा 305(सी) के तहत मामला दर्ज किया है। - सीताराम नाटानी