गुना (ईएमएस) । जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी ड्यूटी पर तैनात एक आउटसोर्सिंग विद्युत ऑपरेटर पर तीन लोगों ने लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। फरियादी ऑपरेटर ने नियमानुसार बिजली बंद की थी, जिससे नाराज़ होकर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। सरस्वती कॉलोनी आरोन निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र बृजकिशोर शर्मा (31) ने अपने हमराहियों भानू सोलंकी और अंकेश उपरिंग के साथ आरोन थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रशांत शर्मा पिछले पांच वर्षों से ग्राम अमोदा स्थित विद्युत वितरण सब स्टेशन केंद्र में ग्रेड ऑपरेटर (आउट सोर्स) के पद पर कार्यरत हैं। फरियादी ने बताया कि गत सुबह करीब 9 बजे उनके मोबाइल पर ग्राम अमोदा के अप्पू यादव का फोन आया। अप्पू यादव ने उनसे बिजली बंद करने का कारण पूछा, जिस पर ऑपरेटर प्रशांत ने बताया कि नियमानुसार आदेश मिलने पर ही लाइट बंद की गई है। इसके जवाब में अप्पू यादव ने फोन पर ही धमकी दी कि वह फीडर पर आकर उसे देख लेगा। प्रशांत शर्मा इसके बाद ग्राउंड में धूप में बैठ गए। करीब दस मिनट बाद, अप्पू यादव, पिट्टू उर्फ बृजमोहन यादव और जयमंडल यादव तीनों निवासी ग्राम अमोदा हाथों में लाठी और कुल्हाड़ी लेकर सब स्टेशन पर आ गए। आते ही तीनों ने ऑपरेटर को मां-बहन की गंदी गालियाँ देना शुरू कर दिया और जबरन लाइट चालू करने को कहा। जब ऑपरेटर ने बिना वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के लाइन चालू करने से मना किया, तो वे और उग्र हो गए। आरोपियों ने कुल्हाड़ी सहित अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चिल्ला-चोट सुनकर सब स्टेशन के पास रहने वाले गोलू यादव और कंचन सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशांत शर्मा को बचाया। भागते समय तीनों आरोपियों ने धमकी दी कि आइंदा लाइट काटी तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। - सीताराम नाटानी