विशाखापत्तनम (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले अपने देश के सातवें बल्लेबाज बन गये हैं। डीकॉ ने भारतीय टीम के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में अपनी अपनी शतकीय पारी के दौरान ही 13000 रन पूरे किये। उनसे पहले ये उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के ही जैक कैलिस ,एबी डिविलियर्स , हाशिम अमला, ग्रीम स्मिथ,मार्क बाउचर और गैरी कर्स्टन के नाम थी। डी कॉक भारतीय टीम के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय में असफल रहे थे पर तीसरे में उन्होंने 89 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की सहायता से 119.10 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए। अब उनके नाम 311 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40.24 के औसत और 93.71 के स्ट्राइक रेट से 13,088 रन हो गये हैं। जिसमें 347 पारियों में 30 शतक और 70 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सबसे अधिक स्कोर 178 रन रहा है। इस शतक के साथ एकदिवसीय में उनके अर्धशतक को शतक में बदलने का रेट बढ़कर 41.81 फीसदी हो गया है। इस बल्लेबाज के नाम एकदिवसीय में 55 बार पचास से अधिक रन बनाने का रिकार्ड है। उन्होंने श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के बराबार 23 शतक लगाये हैं। कॉक ने भार के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान, सनथ जयसूर्या की बराबरी कर ली है। उन्होंने 23 पारियों में अपना अपना सातवां शतक बनाया है, जबकि जयसूर्या ने ये सात शतक 85 पारियों में बनाए थे। भारत के खिलाफ 23 वनडे में उन्होंने 51.78 के औसत से 1,191 रन बनाए हैं। गिरजा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025