खेल
07-Dec-2025
...


विशाखापट्टनम (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में अर्धशतक लगाने के साथ ही एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम किया है जिसके करीब कोई नहीं है। इसलिए उनका ये रिकार्ड आने वाले समय में कोई तोड़ सकेगा। इसकी संभावनाएं काफी कम हैं। विराट ने लगातार चौथे मैच में 50 या इससे ज्यादा रन बनाये हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनो ही मैचों से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही अंतिम एकदिवसीयम में अर्धशतक लगाया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में उन्होंने शतक और तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया था। इस तरह से विराट एकदिवसीय में लगातार चार पारियों में अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने नौवीं बार 50 से अधिक रनों की पारी एकदिवसीय में खेली है। अब तक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में कोई भी खिलाड़ी लगातार चार या उससे अधिक बार 50 से अधिक रन नहीं बना पाया है। विराट ने 9वीं बार ऐसा किया है। वहीं दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन हैं, लेकिन इन दोनों ने अपने करियर में केवल 4-4 बार ही लगातार चार पारियों में 50 से अधिक रन बनाये हैं। विलियमसन ही अभी सक्रिय हैं जबक संगकारा ने संन्यास ले लिया है। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में नाबाद 74 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 135 और दूसरे मैच में 102 रन बनाए थे। वहीं तीसरे मैच में 65 रन बनाये थे। विशाखापट्टनम में उनका औसत 100 से ऊपर आ रहा है। गिरजा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025