मदनमहल स्टेशन में पटरी पार करते समय देर रात हादसा जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के मदन महल रेल्वे स्टेशन पर कल देर रात ट्रेन से उतरने के बाद पटरी पार करतक समय छह लोग पटरी से आ गुजरी ीमालगाड़ी की चपेट में आ गए थे। इस हादसे में जहां मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई थी वहीं एक तीन वर्षय बालक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया इस दुर्घटना के शिकार शेष चार लोग गंभीर रूप से घायल हो अस्पतालमें उपचाररत हैं। हादसा शनिवार रात लगभग 11.30 से 12 बजे के बीच हुआथा। मृतकों की पहचान 39 वर्षीय पुष्पा सोनी पति कुलदीप सोनी और 4 वर्षीय राजबीर पिता वीरेंद्र पटेल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी लोग नरसिंहपुर से जनशताब्दी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। मदनमहल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतरने के बाद वे पटरी की तरफ विपरीत दिशा में जा रहे थे, तभी दूसरे प्लेटफॉर्म से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहां अभी भी उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही सीएसपी रितेश कुमार शिव, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सुजीत कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व सीएसपी रितेश शिव के अनुसार मेडीकल में सभी लोग नरसिंहपुर जिले के मुड़िया गांव के बताए जा रहे हैं। 22 वर्षीय शिवानी पत्नी राहुल पटेल, 50 वर्षीय नन्ही बाई पत्नी गुलाब सिंह ,4 वर्षीय ऋतु पटेल पुत्री राहुल पटेल (बच्ची) सभी लोग नरसिंहपुर जिले के मुड़िया गांव और 40 वर्षीय सानो बी पति यूनुस खान, निवासी गोटेगांव उपचाररत हैं। .../ 7 दिसम्बर /2025