राज्य
07-Dec-2025


परीक्षा किसी और ने दी, नौकरी करने कोईऔर पहुंचा, मामला दर्ज जबलपुर (ईएमएस)। पश्चिम मध्य रेल जबलपुर में वर्ष 2024 की टेक्निशियन ग्रेड-3 परीक्षा में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद सीबीआई जबलपुर ने इस मामले में रेल्वे की शिकायत पर बिहार मुंगेर निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फर्तीवाड़े की जांच में खुलासा हुआ कि परीक्षा में मुकेश क ुमार के स्थान पर कोई और उम्मीदवार बैठा था और नौकरी ज्वॉइन करने वह स्वयं पहुंचा। पमरे की इस परीक्षा में कुल 92 अभ्यर्थी चयनित हुए थे, जिनमें मुकेश भी शामिल था। चयन के बाद सभी अभ्यर्थियों को आईआरटीएमटीसी, पीआरवाईजी में 10 नवंबर 2025 को प्रशिक्षण हेतु भेजा गया। वहां 14 नवंबर को जब दोबारा बायोमेट्रिक कराया गया तो मुकेश के बायोमेट्रिक और फोटो, परीक्षा के रिकॉर्ड से मेल नहीं खाए। इस पर संदेह होने के बाद जब मुकेश कुमार से गहन पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि परीक्षा और मेडिकल टेस्ट उसके स्थान पर किसी और ने दिया था। इसके बाद रेलवे ने उसे बर्खास्त कर सीबीआईको मामले से अवगत कराया। अंतत: सीबीआई जबलपुर ने मामला दर्ज कर लिया। .../ 7 ‎दिसम्बर /2025