राज्य
07-Dec-2025


तीन की मौत,एक घायल : एनएच 30 पर दरमियानी रात दुर्घटना मंडला/ जबलपुर (ईएमएस)। संभाग के मंडला जिलांतर्गतें बम्हनी थाना की चौकी अंजनिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर अहमदपुर चौराहा के समीप बीती आधी रात बाद लगभग 1 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मटर से भरी पिकअप एक्सीडेंटल जोन के समीप खड़ी हुई थी। इसी दौरान रायपुर से जबलपुर की ओर जा रहा सरिया लदा ट्रक एनएच 30 पर अनियंत्रित होकर अहमदपुर चौराहे पर एक पिकअप वाहन से टकरा कर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के पास खड़े ढाबा संचालक शीतल गुप्ता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ट्रक में सवार एक बालक तथा पिकअप वाहन के एक अन्य व्यक्ति के शव पलटे ट्रक के नीचे से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े रहे। घंटों चले रेस्क्यू अभियान के बाद इन्हें निकाला गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव पीएम हेतु पहुंचाए व प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की। अज्ञात दो शवों की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। .../ 7 ‎दिसम्बर /2025