फोर्ट लॉडरडेल (ईएमएस)। अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलरा लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से उनके क्लब इंटर मियामी ने वैंकूवर व्हाइटकैप्स को 3-1 से हराकर पहली बार एमएलएस कप फुटबॉल जीता है। इस मैच में वैंकूवर की ओर से खेलने वाले जर्मनी के थॉमस मुलर असफल रहे। एमएलएस कप के साथ ही मेसी ने अपने करियर की 47वीं ट्रॉफी जीती है। मेसी ने इस मुकाबले में दो गोल किये। वहीं मुलर ने इससे पहले के 10 मुकाबलों में से 7 मुकाबलों में अपनी टीम को जीत दिलायी थी। ये पहले पहली बार है जब वह मेसी के सामने टिक नहीं पाये। मुलर के रहते ही जर्मनी ने दो बार विश्व कप में अर्जेंटीना को हराया था पर एमएलएस फाइनल में इस बार मेसी पूरी तरह से हावी रहे। इससे मेसी ने अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित की है। उन्होंने दिखाया है कि वह बड़े अवसरों पर अपने प्रदर्शन का जादू दिखाते हैं। मेसी ने मैच के 72वें मिनट में अच्छा मूव बनाया और रोड्रिगो डी पॉल को गेंद दी। रोड्रिगो ने अपनी टीम की ओर से तीसरा गोल दागकर उसकी जीत तय कर दी। इसी के साथ ही इंटर मियामी ने पहली बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद मेसी ने कहा: “तीन साल पहले मैंने इस क्लब में आने का अभी से मेर लक्ष्य टीम को ये खिताब जिताना था। ” गिरजा/ईएमएस 07 दिसंबर 2025