क्षेत्रीय
भोपाल(ईएमएस)। शहर के देहात थाना इलाके के गुनगा क्षेत्र में स्थित ग्राम महौली में एक 18 वर्षीय लड़का पानी भरते समय की कुएं में गिर गया, हादसे में डूबने से उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस के अनुसार अमित अहिरवार पिता दिनेश अहिरवार शनिवार बीती सुबह करीब 11 बजे कुएं में पानी भरने के लिए गया था। इस दौरान अचानक ही उसका पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने से वक कुएं के अंदर गिर गया। पानी अधिक होने से अमित की डूबने से मौत हो गई। हालांक ग्रामीणों ने फौरन ही प्रयास करते हुए जैसै-तैसे उसे कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 7 दिसंबर