भोपाल(ईएमएस)। भोपाल आबकारी विभाग द्वारा शनिवार देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए सवा लाख से अधिक कीमत की देशी-विदेशी अवैध शराब जब्त की है। यह कार्यवाही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश् पर सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के मार्गदर्शन में की गई। जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब एक लाख 30 हजार रुपए है। आबकारी अधिकारियो से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर बीती देर रात 100 क्वार्टर पिपलानी में दबिश देते हुए 11 पेटी में 97 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। आरोपी द्वारा हाईरेंज शराब अवैध तरीके से रखकर बेची जा रही थी। इसके बाद आबकारी अमले ने मंत्रालय के पास से आरोपी सुरेश पाटिल को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया गया है की पकड़ाये गये आरोपी सुरेश के खिलाफ पूर्व पहले भी इसी साल अप्रैल माह में 34 (2) का प्रकरण कायम किया जा चुका है। जुनेद / 7 दिसंबर