सभी यात्री सुरक्षित, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हलालपुर के पास उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब यहॉ एक कार को बचाने के प्रयास में लाल बस डिवाइडर से टकरा गई। बताया गया है, बस नंबर एमपी04 पीए 3871 बैरागढ से अवधपुरी की और जा रही थी। तभी हलालपुर बस स्टेंड के सामने एक कार चालक को बचाने की कोशिश में बस चालक ने बस को सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। हादसे के समय में चालक, कंडक्टर सहित कई मुसाफिर सवार थे, सभी यात्री सुरक्षित है, और किसी को भी चोंट नहीं आई है। लेकिन घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुचं गई थी। जुनेद / 7 दिसंबर