पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संवेदनशील नेतृत्व में अपहृत या गुमशुदा नाबालिगों की दस्तयाबी में गुना पुलिस की त्वरित कार्यवाही बमौरी थाना क्षेत्र से एक साथ गुमशुदा दोनों नाबालिग बच्चियों को मात्र 12 घंटे में सकुशल बरामद करने में पुलिस की अद्वितीय सफलता राजस्थान के कोटा से दोनों बच्चियां सुरक्षित मिलीं गुना (ईएमएस) । गुना पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिग बालक-बालिकाओं के अपहरण अथवा गुमशुदगी के प्रकरणों को संवेदनशीलता से लेकर इन मामलों में तत्परता से कार्यवाहियां कर अपहृत बालक/बालिकाओं को दूर-दराज से खोज निकालकर उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के बमौरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया और उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चियों के एक साथ लापता होने के मामले में तत्परता से कार्यवाही कर मात्र 12 घंटे के भीतर ही दोंनों बच्चियों को सुरक्षित दस्तयाब करने में अद्वितीय सफलता हासिल की गई है । गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली दो नाबालिग बच्चियां, जिनकी आयु क्रमशः लगभग 14 वर्ष एवं 4 वर्ष है, दिनांक 05 दिसंबर 2025 की शाम घर से नाराज़ होकर लापता हो गई थीं । यह घटना परिजनों के लिए अत्यंत चिंताजनक परिस्थितियाँ उत्पन्न करने वाली थी । परिजनों द्वारा दिनांक 06 दिसंबर 2025 को बमोरी थाने पर बच्चियों के गुम होने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिस पर से पुलिस ने तत्काल अप.क्र. 290/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर बच्चियों की खोजबीन शुरू की गई । पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा नाबालिग बच्चियों के इस तरह लापता होने की घटना पर संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के साथ संज्ञान लिया गया और बच्चियों की जल्द से जल्द सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित करने के लिए बमोरी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजोरिया को त्वरित कार्यवाही हेतु स्पष्ट व सख्त निर्देश प्रदान किए गए । निर्देशानुसार बमोरी थाना पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और खोजबीन के सभी संभव संसाधनों तथा सूचनाओं पर तत्परता से कार्य आरंभ किया गया । पुलिस टीम द्वारा इस हेतु मुखबिर तंत्र, तकनीकी विश्लेषण, संभावित लोकेशन, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड आदि पर निगरानी सहित बहुआयामी प्रयास किए गए । बच्चियों की तलाश में पुलिस के लगातार और अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप मात्र 12 घंटे के भीतर ही दोनों बच्चियों के राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन पर होने की जानकारी मिली, जिसके आधार पर बमौरी थाने से पुलिस की एक टीम तुरंत कोटा के लिए रवाना हुई और कोटा रेलवे स्टेशन से दोनों बच्चियों को सुरक्षित दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की । बरामद की गई दोनों बच्चियों को विधिक व मानवीय नियमों के अनुरूप पुलिस ने बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां पर समिति की अध्यक्षा श्रीमति डॉ. नीरू शर्मा एवं सदस्यों द्वारा वैधानिक प्रक्रिया उपरांत बच्चियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया । बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया । बमौरी थाना पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, सउनि मोकम सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण रघुवंशी, प्रधान आरक्षक बालस्वरुप धाकड, आरक्षक दामोदर, महिला आरक्षक रीनू निगवाल एवं साइबर सेल से आरक्षक कुलदीप यादव का योगदान रहा है ।गुना पुलिस की अपील - बच्चों से संबंधित मामलों में परिजनों एवं समाज को सतर्क रहने की आवश्यकता है । अभिभावक समय–समय पर बच्चों से संवाद बनाए रखें तथा उनकी भावनात्मक स्थिति पर ध्यान दें, जिससे इस प्रकार की अनचाही परिस्थितियों को रोका जा सके ।- सीताराम नाटानी